Monday, August 11, 2008

डिप्लोमा

एक दिन
मैं दिल्ली पहुँचा
स्टेशन पर कुली से बहार जाने का रास्ता पूंछा
कुली ने कहा, बहार जाकर पूंछ लो
मैंने ख़ुद ही रास्ता ढूंढ़ लिया
बहार जाकर टैक्सी वाले से पूंछा
लाल किले का कितना लोगे
ज़बाब मिला, बेचना नहीं है
टैक्सी छोड़ मैंने बस पकड़ ली
कंडेक्टर से पूंछा क्या में सिगरेट पी सकता हूँ
कंडेक्टर गुर्राया, और बोला हरगिज नही
तुम्हे पता नहीं यहाँ सिगरेट पीना मना है
मैंने कहा वो जनाब तो पी रहें हैं
कंडेक्टर फ़िर गुर्राया और बोला
उसने मुझसे पूंछा नही है
लाल किले पहुँचा, होटल गया
मेनेजर से कहा रूम चाहिए सातवीं मंजिल पर
मेनेजर बोला
रहने के लिए या कूदने के लिए
रूम पहुँचा वेटर से कहा
एक पानी का गिलास मिलेगा
उसने जबाब दिया, नही साहब यहाँ तो सारे कांच के गिलास हैं
होटल से निकला दोस्त के घर जाने के लिए
रास्ते में एक साहब से पूंछा
जनाब ये सड़क कहाँ जाती हैं
जनाब हंस कर बोले
पिछले बीस सालो से देख रहा हूँ, यहीं पड़ी हैं कहीं नही जाती
दोस्त के घर पहुँचा, देखकर चोंक पड़ा
उसने पूंछा कैसे आना हुआ
अब तक मुझे भी आदत पड़ गई थी
मैंने कहा ट्रेन से
आवभगत करने के लिए दोस्त ने
अपनी पत्नी से कहा
अरे सुनती हो मेरा दोस्त पहली बार आया है
उसे कुछ ताज़ा ताज़ा खिलाओ
सुनते ही भाभी जी ने सारे खिड़की और दरवाजे खोल दिए
और कहा ताजी ताजी हवा खाइए
दोस्त ने फ़िर बड़े प्यार से अपनी बीबी से कहा
अरे सुनती हो
ज़रा इन्हे वो अपना चालीस साल पुराना अचार दिखाओ
भाभी जी एक बाल्टी में रखा अचार उठा लाई
मैंने भी अपनापन दिखाते हुए कहा
भाभी जी अचार सिर्फ़ दिखाएंगी या चाखायेंगी भी
भाभी जी ने तपाक से ज़बाब दिया
यूँ ही अगर सबको चखाती
तो अचार चालीस साल पुराना कैसे होता

थोडी देर बाद देखा भाभी जी कुछ गा रहीं हैं
डिप्लोमा सो जा, डिप्लोमा सो जा,
सुनकर मैं हैरान हुआ और दोस्त से पूंछा
यार ये डिप्लोमा क्या है
दोस्त ने जबाब दिया धोते का नाम है
बेटी बम्बई गई थी डिप्लोमा लेने के लिए
और साथ में इसे ले आई
इसलिए हमने इसका नाम डिप्लोमा रख दिया
फ़िर मैंने कहा आजकल बेटी क्या कर रही है
दोस्त बोला बम्बई गई है डिग्री लेने के लिए

Cool ways to be a Great Boss


1.Be Energized
2.Always meet your team with great smile that can do wonders
3.Never blame team members, train them.
4.Always appreciate the efforts
5.On fault, be ready to say “Sorry”
6.Catch people doing things right
7.Be clear in communication
8.Help Team members
9.Stay well informed and sharp

Be Cool Always

O yara cool cool
Don’t be fool fool
Just be cool cool
O yara cool cool
Tension mat le
Ek din sab jayange bhool bhool
O yara cool cool

Friday, August 8, 2008

शहर का पानी

अब तेरी याद से वेह्शत नहीं होती मुझ को
ज़ख्म खुलने से अजियत नहीं होती मुझ को
अब कोई आये चला जाये मैं खुश रहता हूँ
अब किसी शख्स की आदत नहीं होती मुझ को
ऐसा बदला हूँ तेरे शहर का पानी पीकर
झूंठ बोलूँ तो निदामत नहीं होती मुझ को
में ने भी की है मोहब्बत, सो किसी की खातिर
कोई मरता है तो हैरत नहीं होती मुझ को
इतना मशरूफ हूँ जीने की हवस में यारों
साँस लेने की भी फुर्सत नहीं होती मुझ को

भैंस बी ऐ पास हो गई !!!!!!

एक लड़का जो गरीब था
बड़ा ही बदनसीब था
किस्मत से उसका खेल हो रहा था
तीन साल से बी ऐ में फ़ेल हो रहा था
घर में एक भैंस थी
वो भी उससे मजे ले रही थी
और सालो से दूध नही दे रही थी
लड़का हो कर बहुत निराश
पहुँचा ज्योतिषी के पास
और बताई अपनी समस्या ख़ास
ज्योतिषी ने उसको दिए दो ताबीज़
और बताया एक अपने गले में बाँध लेना
और दूसरा भैंस के गले में बाँध देना
तेरा बेडा पार हो जाएगा
भैंस भी दूध देगी और
तू भी पास हो जाएगा
लड़के से रास्ते में ताबीज़ बदल गए
अपना भैंस के, और भैंस का
अपने गले में बाँध लिया
तबसे बेचारा ज्योतिषी को कोस रहा है
और अपनी किस्मत को रो रहा है
भैंस बी ऐ पास हो गई है
और लड़का अभी तक दूध निकाल रहा है
(COOL BOY)

Thursday, August 7, 2008

"MY CHILD"

O my child, my jewel
You are very precious
Your smile is like the rays of Sun
Which come to erase the darkness
You are my hope
You are my desire
In you I see
The dream of thousands eyes
Waiting to be realized

Maths History Collapsed !!!!!!!!!!

Prove 1=2
Lets Assume
=> x=y
=>2x-x=2y-y
=>2x-2y=x-y
=>2(x-y)=x-y
=> 2=1
=> 1=2
Hence Proved
Huurrraaaa.....
Dekha maths ka itihaas hila kar rakh diya